



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। क्षेत्र में फसलों के पकने के समय मे बिजली संकट से फसलें जल रही है और ऐसे में परेशान किसान अपने अपने स्तर पर निगम अधिकारियों तक पहुंच कर अपनी गुहार लगा रहे है। सोमवार को गांव धीरदेसर पुरोहितान में जहां किसानो ने 33केवी जीएसएस का घेराव किया वहीं गांव लिखमीसर के किसानों ने अपनी गुहार निगम के चीफ अभियंता के कार्यालय में पहुंच कर लगाई। इन किसानों की अगुवाई प्रधान प्रतिनिधि केशराराम गोदारा ने की और प्रधान द्वारा लिखित ज्ञापन भी दिया। किसानों और गोदारा ने लिखमीसर उतरादा 33केवी जीएसएस पर पावर ट्रांसफार्मर 3.15 केवी की जगह 5 केवी का ट्रांसफार्मर लगवाने, लिखमीसर उतरादा ओर दिखनादा के लिए 220केवी से सीधी लाइन की स्वीकृति देने, नया 33केवी जीएसएस मलाणा जोहड़ की स्वीकृति देने, लिखमीसर उतरादा में मेंटिनेंस कार्य करवाने, खराब उपकरण बदलवाने, 220 केवी बादनु के ट्रांसफार्मर की टेप बढाकर उच्च क्षमता की सप्लाई देने की मांग की गई। इस मौके पर किसानों का रोष देखते हुए वार्ता की गई और चीफ ने शीघ्रताशीघ्र मांगे पूर्ण करवाने का आश्वासन दिया।