April 27, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2023। उपखंड स्तर पर गणतंत्र दिवस के समारोह में विशिष्ट कार्यों के लिए 42 जनों को सम्मानित किया जाएगा। उपखंड अधिकारी डॉक्टर दिव्या चौधरी द्वारा अनेक विभागों, संस्थाओं, समिति में सेवाएं देने वाले 42 नामों की सूची जारी की है।
ये होंगे सम्मानित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सभी सम्मानित होने वाले कार्मिकों व वरिष्ठ नागरिकों को श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की ओर से अग्रिम शुभकामनाओं के साथ पढ़ें ये नाम उपखंड कार्यालय से गोपाल सुथार, रेवंत सिंह सोढ़ा, तहसील कार्यालय से सुभाष गौड़, चैनाराम, भंवरलाल ज्याणी, मोहन कंवर, पंचायत समिति से शिवभगवान बिजारणिया, पूनम चंद, महिला अधिकारिता विभाग की माया विश्नोई, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से डॉक्टर ज्योति बसु, रमाकांत शर्मा, उपकोषालय से संदीप पांडिया, प्रतिनियुक्ति उपखंड कार्यालय के मुकेश झरवाल, कन्हैयालाल सिखवाल अंग्रेजी माध्यम स्कूल से रामप्रताप जाखड़ व रमेश शर्मा, सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग से राजेश साहू, तरुण प्रजापत, महिला अधिकारिता विभाग से सरिता सिहाग, गणेश सिंह, नगरपालिका से रामलाल, जीवनी देवी, मुख्य ब्लॉक शिक्षा विभाग पवन कुमार शर्मा, राउमावि लिखमीसर उतरादा के लेखराम ज्याणी, राजस्वान से मोहनलाल गुर्जर, पीडब्ल्यूडी से सुरेंद्र सिंह, भैराराम सोनी, पुलिस थाना शेरुणा के सेवानंद, सिलोचना, श्रीडूंगरगढ़ थाना से हरिराम, कमलेश कुमार, राबाउमावि के महेंद्र दाधीच, तुलसी मेडिकल एंड रिसर्च सेंटर के सूर्यप्रकाश गांधी, श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स की संपादक कपिला स्वामी, पत्रकार महावीर सारस्वत व संजय पारीक, कैलाश राजपुरोहित, राजू तथा जैविक खेती विशेषज्ञ मोतीलाल मेघवाल, जाट विकास समिति श्रीडूंगरगढ़, राउमावि श्रीडूंगरगढ़ की दिव्या कंवर, राउमावि बाना राजू शर्मा, राउप्रावि राणासर नरूका के ओमप्रकाश भुंवाल को सम्मानित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!