श्रीडूंगरगढ़ से बिना रूके रामदेवरा जाएगी डाक ध्वजा यात्रा, श्रद्धालु जुटे तैयारियों में।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 जनवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ से रामदेवरा तक पहली बार डाक ध्वजा लेकर दौड़ते हुए बिना रूके श्रद्धालु बाबा के धोक लगाने पहुंचेगे। ध्वजा यात्रा संघ के कन्हैयालाल सोनी ने बताया कि यात्रा 29 जनवरी को धोलिया रोड स्थित रामदेवजी मंदिर से सुबह 8.15 पर रवाना होगी और चांदी की ध्वजा लेकर श्रद्धालु बिना रूके लगातार दौड़ते हुए बाबा के दर पर पहुंच कर माथा टेकेंगे। संघ के कमल सोनी ने बताया कि रामदेवरा तक करीब 260 किलोमीटर की यात्रा में करीब 24 घंटे पहुंचने का समय रखा गया है। सोनी ने बताया कि अगर कोई श्रद्धालु यात्रा में भाग लेना चाहे तो वो आज ही अपना नाम 9950791913 या 9898777480 पर फोन करके लिखवा सकते है। श्रद्धालु डाक ध्वजा यात्रा के पहले आयोजन की उत्साह से तैयारियां करने में जुटें है।