श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2021। एक दृश्य जो क्षेत्र की जनता को याद है वह ये की चंद दिनों पूर्व लखासर में बने जीएसएस के दो बार हुए लोकार्पण का। जिसमें क्षेत्र के कांग्रेसी पूर्व विधायक द्वारा बी.डी. कल्ला के साथ लोकार्पण करना था तो विधायक द्वारा इसी जीएसएस का मुख्यमंत्री के साथ वर्चुअल जीएसएस का उद्घाटन किया गया। दोनों ओर से श्रेय लेने की होड़ के कई आरोप प्रत्यारोप लगे। ऐसा ही एक दृश्य विधानसभा क्षेत्र के गांव बेरासर में चिकित्सा केंद्र लोकार्पण के दौरान नोखा विधायक की नाम पट्टिका लगने ओर फिर रातोंरात बदल कर श्रीडूंगरगढ़ विधायक की पट्टिका लगने का था। ऐसे प्रकरणों में क्षेत्र की जनता ने राजनेताओं की आपसी खींचतान बार बार देखी है। लेकिन क्षेत्र की जनता के सामने शनिवार को जालबसर से नक्कोदेसर तक कि सड़क लोकार्पण कार्यक्रम में एक दूसरा ही दृश्य सामने आया। यहां सांसद के सड़क उद्घाटन समारोह की उद्घाटन पट्टिका पर केंद्रीय मंत्री के साथ श्रीडूंगरगढ़ विधायक व लूणकरणसर विधायक का नाम होना क्षेत्र में नए राजनीतिक समीकरणों की चर्चा को बल दे रही है। केंद्रीय मंत्री के समारोह में क्षेत्र के विधायक का प्रोटोकॉल पालन से राजनीतिक सौहार्द की तस्वीर नजर आई। बता देवें सुमित गोदारा भाजपा के सिपहसालार है परंतु जनप्रतिनिधि के रूप में कॉमरेड महिया का सम्मान महिया समर्थकों का दिल जीत गया। यहां राजनीति में एक सुपर पंच शनिवार को लगा और ये पंच अर्जुनराम मेघवाल, गिरधारीलाल महिया और ताराचंद सारस्वत में से कौनसा गोल्डन पंच साबित होगा ये तो वक्त ही बताएगा। परन्तु फिलहाल ग्रामीण इस चर्चा में व्यस्त है कि उद्घाटन पट्टिका पर विधायक का नाम देकर सौहार्दपूर्ण राजनीति का दृश्य दिखाया गया है जो निश्चित तौर पर आगामी चुनावों में अपना पूरा असर दिखायेगा। महिया को सम्मान ना केवल श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव जालबसर में हुए कार्यक्रम में दिया गया बल्कि लूणकरणसर के गांव नक्कोदेसर में आयोजित कार्यक्रम में भी महिया को निमंत्रण दिया गया हालांकि महिया एक अन्य कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण नहीं जा सके परन्तु कार्यक्रम में महिया को आगे रखना नई चर्चाओं को जन्म दे रहा है।