



श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 1 अगस्त 2021। शनिवार को जालबसर दौरे के दौरान एक रोचक वाकया भी सामने आया और बातों बातों में कुंए की मुंडेर पर चढ़ गए मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और इसकी चर्चा भी क्षेत्र में हो रही है। हुआ कुछ यूं कि गांव में एक अत्यंत पुराना कुआं जो किसी हेरीटेज के लुक जैसा दिखाई दिया और मंत्री अर्जुनराम मेघवाल उसे देखने उसकी तरफ मुड़ गए। वो कुएं की सीढ़ियां चढ़ गए और उनके पीछे पीछे सारे नेता कार्यकर्ता कुएं पर चढ़ गए। कुआं पुराना होने के कारण ग्रामीणों ने ठिठोली भी की और लगे हाथ कुएं को हेरिटेज लुक दिलवा कर संरक्षित करवाने की मांग भी कर दी। मंत्री जी के साथ कुएं की मुंडेर पर खड़े होकर सभी नेताओं व कार्यक्रताओं ने फ़ोटो भी खिंचवाए। आस पास के गांवों से आए ग्रामीणों ने भी उत्सव का आंनद लिया।




