श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 17 नवंबर 2020। बैंक की तीन चेक बुक जिसमें कुछ चेक भरे हुए भी है और एक बैंक डायरी बस में खो गई है तो आप रिड़ी गांव के समाजसेवी युवक पुरनाथ जाखड़ से सम्पर्क करें। पुरनाथ ने बताया कि एक चेक बुक जिस पर अनाज मंडी श्रीडूंगरगढ़ में श्यामलाल जगदीश प्रसाद ट्रेडिंग कम्पनी के नाम से है। एक श्यामलाल पुत्र गणेशा राम गांव बेनिसर लिखा है तथा एक लक्ष्मी ट्रेडिंग कम्पनी बेनिसर व एक पर गजानंद कृषि स्टोर बेनिसर के नाम से जारी की गई है। ये जरूरी दस्तावेज किसी के बस में गिर गए व पुरनाथ को प्राप्त हुए है। इन्हें प्राप्त करने के लिए भागथली एसोसिएट्स श्रीडूंगरगढ़ में पुरनाथ जाखड़ से इन मोबाइल नम्बरों 9001330529 पर सम्पर्क कर सकते है।




[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]