May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2022। दही लाने की बात पर पति पत्नी के बीच विवाद हो गया और गुस्से में पत्नी ने इलेक्ट्रिक कटर से 9 महीने के बेटे के साथ खुद का भी गला काट लिया। खून से लथपथ मां-बेटे को घरवाले हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया और मासूम का इलाज चल रहा है। मामला चूरू जिले के सरदारशहर इलाके का है तथा घटना बुधवार शाम 6 बजे की बताई जा रही है। झालरिया कुआं गांव की रहने वाली आरती देवी (25) ने पहले अपने बच्चे मनु के गले पर वार किया और फिर खुद सुसाइड कर लिया।
घटना के दौरान महिला की सास घर में बनी आटा चक्की चला रही थी और पति रामलाल व ससुर मंदिर गए हुए थे। कुछ देर बाद पति व ससुर पहुंचे तो देखा कि कमरे का दरवाजा बंद है और अंदर कटर चलने की आवाज आ रही है। पति रामलाल खिड़की से कमरे में गया तो बच्चा लहूलुहान हालत में रो रहा था और पत्नी बेसुध पड़ी हुई थी।
परिजन मां-बेटे को लहूलुहान हालत में बीकानेर रोड स्थित निजी हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने बीकानेर रेफर कर दिया। बीकानेर ले जाते समय महिला ने रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलने पर सरदारशहर थाना अधिकारी सतपाल विश्नोई मौके पर पहुंचे। रात 12 बजे डीएसपी नरेंद्र कुमार शर्मा भी घटनास्थल पर पहुंचे।
दो साल पहले हुई थी शादी
मृतका आरती बिहार की रहने वाली थी। उसकी शादी 2 साल पहले सरदारशहर के रामलाल से हुई थी। परिजनों के अनुसार बुधवार को दोपहर में पति रामलाल ने दही लाने के लिए बोला था। इस बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हो गई थी, जिसके बाद गुस्से में उसने यह कदम उठाया। आसपास के लोगों से पूछताछ में सामने आया कि पति-पत्नी में अक्सर बहस होती थी।
पार्षद प्रतिनिधि ने उठाए सवाल
वहीं पार्षद पति ताराचंद सैनी ने बताया कि यह मामला सुसाइड का नहीं लग रहा है। मामले की पूरी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि घटना शाम 6-7 बजे की है, लेकिन पुलिस को इसकी सूचना रात 10 बजे दी गई थी। ताराचंद सैनी ने मामला दर्ज करवाया है।
FSL टीम ने मौके से जुटाए सबूत
सरदारशहर डीएसपी नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मुआयना किया। शुरुआती जांच में पता चला कि दही की बात को लेकर पति-पत्नी में बहस हुई थी। हालांकि घटना 5 बजे की है, लेकिन पुलिस को 10 बजे के आसपास सूचना मिली थी। FSL टीम ने मौके से सबूत जुटाए हैं। मृतका के बिहार में रहने वाले परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!