May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2022। सरकार द्वारा ग्राम विकास अधिकारियों को दिए गए आश्वासन पर कई महीने बाद भी क्रियान्वयन नहीं होने पर आज ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए आज पुनः आंदोलन प्रारंभ किया है। ग्राम विकास अधिकारियों ने आक्रोश प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन दिया है। अध्यक्ष सुदर्शन ने बताया कि 106 पदों पर पदस्थापन की पत्रावली देने, भर्ती से पहले जिला स्थानातंरण नहीं किए जाने को लेकर सरकार को शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की।

ये रहें शामिल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आक्रोश प्रकट करते हुए संघ के अध्यक्ष सुर्दशन महिया, कोषाध्यक्ष भींवाराम, ब्लॉक मंत्री रामसिंह मीणा, जिला प्रतिनिधि मनोज सिसोदिया, मोहननाथ, हितेश खिचड़, संजीव बुढानिया, सीताराम जाखड़, रोहिताश कुमार, दशरथ दर्जी, पवन स्वामी सहित अनेक ग्राम विकास अधिकारी शामिल रहें।

संघ ये कर रहा है मांगे।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ग्राम विकास अधिकारियों ने बताया कि प्रशासन गांव के संग अभियान 2021 के दौरान मुख्यमंत्री ने सकारात्मक आदेश जारी करने का आश्वासन दिया था परंतु समझौते को 9 माह पूरे होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है। बता देवें राजस्थान ग्राम विकास अधिकारी संघ के बैनर तले सभी ग्राम विकास अधिकारी ग्रेड पे 3600 करने, पदोन्नति पद का वेनमान स्पीकृत करने, नए पद सृजित करने, अंतर जिला स्थानांतरण जारी करने, सहायक विकास अधिकारी के पद पर लंबित पदोन्नतियां देने, रिव्यू डीपीसी करने, एकल पीठ व खंड पीठ के निर्णय करने, 10 वर्षों से दिए जा रहें अतिरिक्त प्रभार भत्ते में की गई, ग्राम विकास अधिकारियों को प्रदत्त कार्यों की समीक्षा तथा मूल्याकंन के लिए उच्च स्तरीय कमेटी का गठन करने कमेटी रिपोर्ट के आधार पर वेतन, भत्ते, अन्य संसाधनों में वृद्धि करने, ग्राम पंचायतों में विविध ऑनलाइन कार्यों के संबंधा में प्रशिक्षण एवं संशाधन उपलब्ध करवाने की मांग कर रहें है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!