May 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 जून 2022। क्षेत्र में बीती रात एक किसान परिवार भोजन करने के बाद सो गया और अचानक उनकी ढाणी से आग की लपटें उठने लगी। आग में किसान परिवार के सभी 12 सदस्यों के दस्तावेज जलकर खाख हो गए और घरेलू सामान भी अग्नि में स्वाहा हो गया। गांव जाखासर निवासी किसान देवाराम पुत्र टीकूराम मेघवाल ने बताया कि वह परिवार सहित जाखासर की रोही में स्थित अपने खेत पर ढाणी बना कर रहता है। रात 9 बजे सभी सो रहें थे और ढाणी में आग लग गई। देवाराम ने बताया कि जरूरी दस्तावेज में 2 राशन कार्ड, 12 आधार कार्ड, 6 परिचय पत्र, 6 बैंक डायररी, 3 जन आधार, तीन जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र जलकर खाख हो गए। घरेलू सामान में पंखे, कूलर, फ्रिज, टेलीविजन, घरेलू सामान, बिस्तर, माचे, संदूक, पहनने के कपड़े, यूरिया, डीएपी के कट्टे, गेहूं, बाजरी, चना, मैथी, ईसबगुल व नगद रूपए, सोना- चांदी, खाने पीने के बर्तन व ढाणी में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। पीड़ित ने पुलिस थाने में भी परिवाद देते हुए मुआवजा दिलवाने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!