श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। होली से पहले और फरवरी के आखिरी दिन क्षेत्र में मौसम ने फिर पलटा खाया है। आसमान में बादल छाए है और तेज हवा के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी भी हुई है। शेरुणा से बीकानेर की ओर कई इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई है। बीकानेर के आस पास ही एक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से पूरे संभाग में मौसम बदल गया। हालांकि दिन में बढ़ी गर्मी से राहत मिली है परंतु ये मौसम भी स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही को बीमारी में बदल सकता है। कई खेतों में किसान अगेती फसलों की कटाई में व्यस्त है उन्हें भी बदला मौसम सता रहा है। बता देवें मौसम विभाग ने आगामी दो दिन हल्की बरसात का अलर्ट जारी किया है।