


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। क्षेत्र में मंदिरों में घरों में श्याम श्रद्धालु फागोत्सव के आयोजन में व्यस्त है। आज बिग्गाबास स्थित गणेश मंदिर में राधिका सत्संग मंडली के तत्वावधान में महिलाओं ने धूमधाम से फागोत्सव मनाया। श्याम सखियों ने खूब भजन गाए व फूलों से कान्हा को फाग खिलाकर रिझाया। श्रद्धालु महिलाएं श्याम भक्ति के भजनों पर खूब झूमी व एक दूसरे को गुलाल का तिलक कर फागोत्सव की बधाइयां दी। मंदिर को गुब्बारों से सजाया गया। बाबा को प्रसाद का भोग लगाया गया और सभी श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण किया गया। https://fb.watch/iZFSeBmar-/?mibextid=6aamW6