October 16, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 28 फरवरी 2023। ग्रामीण क्षेत्र में कामकाजी महिलाओं की पहचान को स्थापित करने वाली आशा सहयोगिनी मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रीडूंगरगढ़ पहुंची और सार्वजनिक पुस्तकालय में एकजुट होकर यूनियन का गठन करते हुए अपने अध्यक्ष, मंत्री का चुनाव किया। आशा सहयोगिनी की आम सभा सुमन स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित हुई और पर्यवेक्षक शिक्षक सोहनलाल गोदारा ने चुनाव अधिकारी के रूप में चुनाव करवाए। जिसमें सर्वसम्मति से तुलसी देवी कितासर को सभाध्यक्ष, बबली कंवर कोटासर को अध्यक्ष और अन्नपूर्णा देवी श्रीडूंगरगढ़ को मंत्री निर्वाचित किया गया। इसके अलावा कार्यसमिति की सदस्यों और अन्य पदों पर चुना गया। सोहनलाल गोदारा ने सभी को शपथ दिलवाई और अपने हकों के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा। जिसमें मानदेय 18000 करवाने, लैपटॉप या मोबाइल प्रदान करने की मांग की गई और अधिकार नहीं देने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *