श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 16 जनवरी 2021। आज अलसुबह से 10 बजे तक श्रीडूंगरगढ़ अंचल कोहरे में ढका रहा और सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार कोहरे थाम दी थी। नेशनल हाईवे व स्टेट हाइवे सहित गांवो की सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी रही क्योंकि दिखाई देने की सीमा कोहरे ने ढक दी। अब सुबह 10 बजे के बाद धूप खिली है और नागरिकों ने ठंड से राहत महसूस की। खेतों में चने व गेहूं की फसलों को इससे कोहरे से लाभ होगा और किसान इससे प्रसन्न है। मौसम विभाग के अनुसार पूरे उत्तर भारत में आज कोहरा छाया है और शीतलहर की चपेट में है। आगामी दिनों में ठंड का दौर अभी जारी रहेगा। राजस्थान में 16 जनवरी को कोल्ड डे घोषित किया गया है और बरसात की संभावना के चलते रेड अलर्ट की घोषणा की गई है। 18 जनवरी तक श्रीडूंगरगढ़ पूरा अंचल कड़ाके की ठंड का अनुभव करेगा तथा बीती रात पूरे अंचल में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। हमारे अंचल में अभी धूप खिल गयी है और मौसम में आए बदलाव से बढ़ी ठंड नागरिकों को सता रही है।