सरपंचों के साथ कलेक्टर की वीसी हुई स्थगित, उपखण्ड अधिकारी देगें मुख्यमंत्री को फीडबैक।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 मई 2020। जिला कलेक्टर द्वारा जिले की सात पंचायत समितियों के 71 सरपंचों के साथ की जाने वाली वीडियो कांफ्रेंस स्थगित हो गई है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे होने वाली इस वीसी में श्रीडूंगरगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के भी 10 सरंपचों द्वारा ग्राम स्तर पर कोरोना से बचाव के प्रयास एवं लॉकडाउन के असर का फीडबैक कलेक्टर को देना था। लेकिन बुधवार को 12 बजे मुख्यमंत्री द्वारा राज्य भर से प्रशासन के साथ वीसी करने के कार्यक्रम के कारण कलेक्टर की सरपंचों के साथ वीसी स्थगित कर दी गई है। अब मुख्यमंत्री द्वारा ली जाने वाली वीसी में श्रीडूंगरगढ़ उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल भी शामिल होगें एवं क्षेत्र का फीडबैक मुख्यमंत्री को देगें।