श्रीडूंगरगढ में मृत पशुओं की हडिडयां चुराने का मामला दर्ज।

श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 मई 2020। सूडसर के टेऊ निवासी मुकेश कुमार सांसी ने देर रात श्रीडूंगरगढ थाने में हडिडयां चोरी करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मुकेश कुमार ने पुलिस को बताया कि मैंने श्रीडूंगरगढ पंचायत समिति में मृत पशुओं की हडिडयां उठाने का ठेका 2 लाख से अधिक में लिया था और इस कार्य के लिए हर गांव में अलग अलग व्यक्ति को रखा है। उसने बताया कि बिग्गा गांव के पास 18 मई को रात 10 बजे हडिडयों के ढेर को राजूराम तथा बुलाराम निवासी बिग्गा, मदनलाल तथा प्रभुराम निवासी सोनियासर मिठिया चोरी कर रहे थे। जिन्हें मैंने समझाईश के बाद छोड़ दिया। मंगलवार को आरोपी फिर से हमारी कालू रोड पर एकत्र की हडिडयों को पिकअप में भर रहे थे जो हमारे वहां पहुंचने पर पिकअप लेकर भाग गए।