श्रीडूंगरगढ से 82 बिहारी श्रमिकों को भेजा, मध्यप्रदेश वालों की रवानगी शाम तक।





श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 मई 2020। बुधवार को बीकानेर से बिहार जा रही ट्रेन के लिए क्षेत्र में रोके हुए 82 बिहारी श्रमिकों को रवाना किया गया है। हालांकि पूर्व में इस ट्रेन में केवल बीकानेर के ही श्रमिक भेजने की योजना थी एवं इस कारण क्षेत्र में बैठे बिहार के समस्त श्रमिकों को भेजने की कार्ययोजना नहीं बन पाई। बुधवार सुबह करीब 8.30 बजे बीकानेर से चार रोडवेज बसें श्रीडूंगरगढ़ पहुंची एवं यहां मौजुद श्रमिकों को भी भेजने की जानकारी दी गई। इस पर स्थानीय प्रशासन सक्रिय हुआ एवं उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल के प्रयासों से विभिन्न जगहों पर रखे गए एवं अपने निजी स्तर पर रह रहे श्रमिकों को सूचित कर उनकी बीकानेर रवानगी सुनिश्चित की गई। बसों को तुरंत ही बीकानेर के लिए रवाना करने के प्रेशर के कारण आनन फानन में 82 श्रमिकों को तो रवाना कर दिया गया। कई लेट लतीफ श्रमिक बसों को बीकानेर के लिए रवाना करने के बाद अपना सामान लेकर उपखण्ड अधिकारी कार्यालय पहुंचें एवं सरकारी सिस्टम में देरी होने के मिथक के कारण बिहार के लिए रवाना होने से चूक गए। उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ने बताया कि बुधवार को मध्यप्रदेश के लिए भी बस उपलब्ध होने की सूचना है एवं शाम तक यहां के राहत केन्द्रों में रखे गए मध्यप्रदेश के करीब 15 श्रमिकों को भी रवाना कर दिया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखंड अधिकारी ने स्वयं जाकर बसों को तय समय पर रवाना किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिहारी श्रमिकों को लेने बीकानेर से बसें सुबह 8.30 बजे श्रीडूंगरगढ़ पहुंची।