श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2020। स्थानीय कलाकारों व स्थानीय म्यूजिक, गायक द्वारा आजकल सराहनीय प्रयास किए जा रहें है और खासे उत्साह के साथ नागरिक इन्हें देखते है व युवाओं का हौसला भी बढ़ा रहे है। आज सुबह गायक मुकेश रामसरा ने वीरबिग्गाजी की वीरता व गायों के लिए प्राणोत्सर्ग करने की उनकी कथा को गीत “गाया वाली वॉर” के माध्यम से एक नए रूप में पेश किया है। महेंद्र रामसरा म्यूजिक स्टूडियो में लॉन्च हुआ इस गाने में ओशो जिज्ञासु सिद्ध ने बिग्गाजी की भूमिका निभाई है। सहीराम मलघट, बिल्लू डांसर, टीना ने इसमे नृत्य अभिनय किया है। महेंद्र ने कहा कि श्रीडूंगरगढ़ की धरा पर गोरक्षा में जीवन बलिदान देने वाले वीर बिग्गा जी जैसे वीरों ने जन्म लिया जिसे गीत के रूप में पिरोया है। उन्होंने कहा गीत गांवों में महिलाओं द्वारा गाये जाने वाले गीत में फेर बदल कर बनाया गया है।