श्रीडूंगरगढ़ की घटना- करंट लगने से एक जने की मौत

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2020। कस्बे में दिल्ली रोड पर बिजली करंट लगने से एक जने की मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार 40 वर्षीय रमेश कुमार पुत्र सोकतराम नट की करंट लगने से मौत हो गयी। बताया जा रहा है रमेश कुमार दिल्ली रोड इंडस्ट्रियल एरिया में काम करता था। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को श्रीडूंगरगढ़ की मोर्चरी में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।