October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। किसी की जान जाने पर ही पालिका ये काम करवाएगी। क्या पालिका प्रशासन पहले ही सुनवाई नहीं कर सकता ये बात आज रानी बाजार के दुकानदारों ने कही। रानी बाजार में पुरानी सड़क व नई सड़क में 8 इंच से ज्यादा का गेप है जिससे रोजाना नागरिक चोटिल हो रहे है। आज रानी बाजार के दुकानदारों ने यहां प्रदर्शन करते हुए इसे आज ही ठीक कराने की मांग करते हुए कल से इस सड़क को जाम करने की बात कही। पिछले एक हफ्ते में यहां तीन दुर्घटनाएं हुई। 1- बाइक टूटी-  हफ्ते के प्रारंभ में यहीं स्थित दुकान के मालिक प्रकाश उपाध्याय की खड़ी बाइक बिल्कुल टूट कर कबाड़ हो गयी। उन्होंने बताया कि इस स्लोब पर एक कार जो बीकानेर जा रही थी चढ़ते हुए बैलेन्स बिगड़ने से उसकी बाइक में आ गिरी व बाइक तोड़ते हुए आगे बढ़ी। 2- महिला घायल- रविवार शाम इस स्लोब पर एक ओर गाड़ी चढ़ नहीं पाई और बैक आकर पीछे आ रही एक महिला को चौटिल किया। 3- गाड़ी और टैक्सी टकराई-  आज सुबह यहीं धोलिया से आ रही एक सवारी टैक्सी भिखजी तापड़िया की गाड़ी से टकरा गई। ये देख आसपास के युवकों ने प्रदर्शन किया। रणजीत पारीक ने बताया कि नगरपालिका को बहुत बार इसके लिए सूचना दे दी है पर ठेकेदार सहित पालिका प्रशासन सुनवाई करते ही नहीं करते। रानी बाजार के दुकानदारों ने आज इसे ठीक नहीं करने पर मंगलवार को रोड जाम करने की बात कही।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!