May 17, 2024

4 मई से गर्मी बढ़ने और लू चलने का अर्लट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
मौमस विभाग के अनुसार मई के पहले सप्ताह से ही गर्मी प्रचंड रूप में आएगी और आखिरी सप्ताह तक परेशान करेगी। इस माह लू के थपेड़े सहने होंगे व कमजोर विक्षोभ के कारण राहत मिलने की आस कम ही है। मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पहले सप्ताह में दिन का तापमान 40 डिग्री और रात का पारा 30 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। दूसरे सप्ताह में तापमान सामान्य से दो से 4 डिग्री तक ज्यादा पहुंच सकता है। यानी दूसरे सप्ताह में 45 से 47 डिग्री तक तापमान पहुंच सकता है। हालांकि 12 मई को एक कमजोर विक्षोभ आएगा लेकिन राजस्थान में असर कम होगा। इसलिए गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। दूसरे सप्ताह में प्रचंड लू भी चलने की आशंका है। तीसरे सप्ताह में हालात एक जैसे ही रहेंगे। 20 मई के बाद एक विक्षोभ आएगा लेकन वो भी कमजोर होगा इसलिए राहत की कोई उम्मीद नहीं होगी। चौथे सप्ताह में भी हालात में बदलाव होने की संभावना कम है पर सामान्य से जो अधिक तापमान होगा उसमें आंशिक सुधार हो सकता है। लो लू से बचे और पशुओं को भी बचाएं। गर्मी में पशु पक्षियों को भी दाना पानी देते रहें।

आरटीई में अब 10 मई तक होंगे आवेदन, आयु गणना तिथि में संशोधन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
आरटीई के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन लॉटरी अब 13 मई को निकाली जाएगी। ये लॉटरी 1 मई को निकलने वाली थी परंतु ओवदन कम होने के कारण शिक्षा विभाग ने इसमें संशोधन किया है। बता देवें शिक्षक संघो व अनेक अभिभावकों ने विभाग को पहले ही इसकी मांग की थी। विभाग ने 1 मई को प्रस्तावित लॉटरी स्थगित कर आयु के लिए निर्धारित की गई आधार सीमा में बदलाव किए है। अब अभ्यर्थी के आयु की गणना 1 अप्रैल 2024 से की जाएगी। अब अभिभावक 10 मई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन लॉटरी 13 मई को निकाली जाएगी। लॉटरी में चयनित अभ्यर्थी 13 मई से 20 मई तक ऑनलाइन रिपोर्टिंग कर सकेंगे। विद्यालय की ओर से दस्तावेजों की जांच 24 मई तक की जाएगी। अभिभावक दस्तावेजों में 30 मई तक संशोधन कर सकेंगे।

एनसीईआरटी ने 11वीं व 12वीं के लिए ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
द नेशनल काउंसलिंग ऑफ एज्युकेशन रिसर्च एडं ट्रेनिंग ने 11वीं व 12वीं कक्षा के लिए फ्री ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किया है। छात्र इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए एनरोल हो सकता है। एक सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। दोनों ही कक्षाओं के लिए दस से अधिक कोर्स लॉन्च किए गए है। शिक्षा मंत्रालय नए एज्युकेशन पॉलिसी के तहत ऑफलाइन के साथ ऑनलाइन पढ़ाई पर भी जोर दिया जा रहा है। अगर छात्र को कोई टॉपिक समझ में नहीं आ रहा है तो वह ऑनलाइन लर्निंग के जरिए टॉपिक से संबंधित डाउट को दूर कर सकेगा। वहीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों को देखते हुए भी यह कोर्स महत्वपूर्ण रहेंगे। फाइनल असेसमेंट के बाद स्टूडेंट्स को सर्टिफिकिट भी दिया जाएगा।

आरपीएससी की 6 परीक्षाओं की तिथियां घोषित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स।
राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से बुधवार को 6 विभिन्न परिक्षाओं की प्रस्तावित तिथियां जारी की गई है। इन परीक्षाओं का आयोजन वर्ष 2025 में 19 जनवरी से 1 जून तक किया जाना प्रस्तावित किया गया है। प्रस्तावित कार्यक्रमानुसार सहायक अभियोजन अधिकारी प्री परीक्षा-2024 का आयोजन 19 जनवरी 2025, पुस्कालयाध्यक्ष ग्रेड द्वितीय परीक्षा-2024 का आयोजन 16 फरवरी 2025 को, जनसंपर्क अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 23 मार्च 2025 एवं कृषि अधिकारी परीक्षा-2024 का आयोजन 20 अप्रैल 2025 को, संस्कृत शिक्षा कॉलेज विभाग में शारीरिक प्रशिक्षण अनुदेशक तथा पुस्तकालयाध्यक्ष के पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 4 से 6 मई 2025 एवं सहायक अभियोजन अधिकारी की मुख्य परीक्षा-2024 का आयोजन 1 जून 2025 को किया जाना प्रस्तावित किया गया है।

error: Content is protected !!