May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2024। श्रीडूंगरगढ़ में राजफैड द्वारा आईडी आवंटन के बाद रीड़ी में सरकारी खरीद केंद्र 29 अप्रैल को प्रारंभ किया गया और राजफैड द्वारा इसी दिन शाम को खरीद केंद्र की आईडी बंद कर दी गई। खरीद केंद्र बंद होने की सूचना से सैंकड़ो किसान परेशान हो उठे। विधायक ताराचंद सारस्वत ने मामले में पूरजोर दखल दी है। इस जानकारी के सामने आने पर परेशान व्यवस्थापक ने केंद्र की संचालन समिति श्रीडूंगरगढ़ सहकारी समिति के मैनेजर को फोन किया। मैनेजर ने जानकारी दी कि 18 मार्च को खरीद केंद्र बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं समिति ने प्रस्ताव लेकर रीड़ी सहित बापेऊ व सोनियासर के खरीद केंद्र भी बंद कर दिए है। सेंटरों के व्यवस्थापकों ने बताया कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं दी गई थी। किसानों में इससे नाराजगी है और उन्हें विधायक की दखल के बाद राहत की पूरी उम्मीद है।
ये है मामला।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 29 अप्रैल को राजफैड ने खरीद केंद्र रीड़ी प्रारंभ किया। यहां 10 किसानों ने अपनी सरसों तुलवा दी व करीब 570 से अधिक किसानों ने उपज बेचने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर टोकन नबंर ले लिया। किसानो के पास राजफैड से रीड़ी केंद्र पर तुलवाई करवाने के मैसेज आ गए और अचानक शाम को राजफैड ने रीड़ी खरीद केंद्र की आईडी बंद कर दी। जिन किसानों ने आवेदन किया उनके पास मैसेज आ गए और किसान अपने साधन लेकर उपज बेचने सोसायटी पर पहुंच गए। ऐसे में परेशान किसानों में शामिल भाजपा नेता हेमनाथ जाखड़ ने विधायक को पत्र लिखकर इसे सरकारी त्रुटी बताते हुए रीड़ी खरीद केंद्र तुरंत चालू करवाने की मांग की। बड़ी संख्या में किसानों ने विधायक को फोन कर परेशानी बताई।
विधायक की दखल।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। रीड़ी में सेंटर के बंद होने पर विधायक ताराचंद ने पूरजोर दखल दी है। सारस्वत ने कहा कि जिन किसानों ने टोकन नबंर ले लिया उनकी खरीद केंद्र पर ही होनी चाहिए। सारस्वत ने राजफैड के आला अफसरों से बात करते हुए इसे शुरू करने के निर्देश दिए। सारस्वत ने स्थानीय समिति को पत्र लिखने को कहा और श्रीडूंगरगढ़ क्रय विक्रय सहकारी समिति के व्यवस्थापक ने उप रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर पंजीकृत किसानों की तुलवाई केंद्र पर करने की अनुमति देने की बाल लिखी। हालांकि पत्र में भविष्य में इसे बंद करवाने की अनुशंषा भी की है। जिला कलेक्टर ने भी किसानों की समस्या को देखते हुए विधायक की पहल पर राजफैड को पत्र लिखकर केंद्र शुरू करने के आदेश दिए है।

किसानों के साथ खिलवाड़ क्यों.?
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्रीडूंगरगढ़ का क्षेत्रफल अधिक होने व किसानों की संख्या अधिक होने पर यहां खरीद के सब सेंटर प्रारंभ किए गए थे। ऐसे में परेशान किसानों ने जिम्मेदारों पर आर्थिक हित साधने के साथ राजनीतिक खुनस निकालने का आरोप लगा रहें है। वहीं बिना सूचना के सेंटर बंद कर देने के प्रस्ताव व अनुमोदन से सेंटर के व्यवस्थापक भी नाराज है। भाजपा के हेमनाथ जाखड़ ने नाराजगी जताते हुए कहा कि श्रीडूंगरगढ़ समिति के व्यवस्थापक ने किसानों को अंधेरे में रखा व उनके हितों के साथ खिलवाड़ किया है। जाखड़ ने कहा कि किसान का श्रम, साधन, समय बर्बाद कर उसे एक ही सेंटर तक आने के लिए मजबूर करना सर्वथा गलत है। जाखड़ ने अनेक किसानों के साथ मिलकर खरीद केंद्र शुरू करने की मांग उठाई।

error: Content is protected !!