श्रीडूंगरगढ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। महिला सुरक्षा एवं अधिकारों के संघर्ष के इस दौर में श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना हुई है। सोमवार सुबह किसी अज्ञात व्यक्ति ने क्षेत्र के आडसर गांव में रोड के किनारे आज करीब 7 महीने की कन्या भ्रूण को फेंक दिया। जानकारी मिलने पर मौके पर बडी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए एवं जन्म से पहले ही प्रिमैच्योर डिलेवरी होने वाली कन्या का भ्रूण फेंक देने के कारण अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ आक्रोशित हो गए। सुचना मिलने पर सरपंच भरत सेन मौके पर पहुंचें एवं पुलिस व चिकित्सकों को सुचना दी। सरपंच मृत कन्या भ्रूण को लेकर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचें। यहां पर पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल सकेगा की भ्रूण को मृत अवस्था में फेंका गया अथवा जिंदा की फेंकने से उसकी मृत्यु हुई है। घटना का पता चलने पर श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय के बाहर बडी संख्या में लोग एकत्र हो गए है।