May 17, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 2 मई 2024। सुबह सुबह की पहली खबर कस्बे के बाजार से अतिक्रमण के खिलाफ पालिका की सख्त कार्रवाई की आई है। पालिका सफाई निरीक्षक कमल चांवरिया सहित कार्मिकों का दल बाजार में पहुंच गया है। दल द्वारा मुख्य बाजार के पुराने बस स्टैंड, स्टेट बैंक और गांधी पार्क के आस पास का क्षेत्र अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा। पुलिस दल भी मौके पर मौजूद है। बता देवें बुधवार को उपखंड अधिकारी उमा मित्तल सहित प्रशासनिक अधिकारियों ने बाजार का दौरा कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। अतिक्रमण और आए दिन बाजार में लगने वाले जाम को लेकर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा प्रमुखता से आमजन की समस्याओं का प्रकाशन किया गया है। 23 अप्रैल को एक जनहित याचिका भी इस संबंध में एडवोकेट दीपिका करनानी ने दायर की थी। वहीं पुराने कुआं क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त करवाने की मांग भी प्रशासन से युवाओं में अनेक बार की है। बता देवें इससे पूर्व अनेक छोटे कामगार अलसुबह स्वयं ही अतिक्रमण हटाने में जुटे नजर आए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अतिक्रमण हटाने पहुंचा पालिका का दस्ता।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अलसुबह स्वयं अतिक्रमण हटाने पहुंचे कुछ दुकानदार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका की ट्रॉली में ठेले व खोखे डालें जा रहें है।

error: Content is protected !!