July 17, 2025
background (33)

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 23 दिसम्बर 2019। लचर सरकारी व्यवस्था की पोल आज सुबह बीच बाजार खुली। एम्बुलेंस 108 सड़क के बीच में खराब हो गयी और अपनी जगह से हिली ही नहीं। वहां एकत्र कस्बेवासियों ने उसे धक्का देकर साइड में लगाया। वाकया ये हुआ कि एक मरीज को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय से बीकानेर रेफर किया गया। मरीज के परिजनों ने 108 को फोन कर बुलाया। पुलिस थाने खड़ी रहने वाली 108 रवाना होकर अस्पताल की ओर आ रही थी। पुराने बस स्टैंड के पास मेन बाजार में एम्बुलेंस खराब हो गयी। लोगों ने उसे धक्का देकर किनारे किया और मरीज को बीकानेर ले जाने के लिए सेरूणा से 108 बुलाई गई है।