


श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2023। क्षेत्र में एक विवाहिता ने जहर खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बेनीसर निवासी 40 वर्षीय हीरादेवी पत्नी अमराराम प्रजापत ने आज दोपहर बाद 3 बजे अपने घर में ही जहर खाकर जान दे दी। परिजन मृतका को श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लेकर आए और यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया है। मृतका का शव मोर्चरी में रखा गया है। पोस्टमार्टम कल सुबह किया जाएगा। मामले की जांच हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार कर रहें है।