April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2023। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे में मूलभूत समस्याओं के समाधान के रूप में राज्य बजट में ट्रोमा सेंटर, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और बस स्टैंड की घोषणा करने के बाद शहरवासियों द्वारा सरकार में क्षेत्र के प्रतिनिधि विधायक गिरधारीलाल महिया का अभिनंदन किया गया। अभिनंदन के दौरान रोड शो आयोजित किया गया जो तहसील कार्यालय के सामने से रवाना होकर घुमचक्कर, पुराना बस स्टैंड, पुस्तकालय, गांधी पार्क, गोपालदास चौक, गौरव पथ, भैंरूजी मंदिर होते हुए आड़सर बास स्थित श्याम मंदिर पहुंच कर पूर्ण हुआ। श्याम मंदिर के पास अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। अभिनदंन समारोह की अध्यक्षता माकपा शहर अध्यक्ष रामेश्वरलाल बाहेती ने की एवं सामाजिक कार्यकर्ता श्यामसुंदर आर्य, एडवोकेट भरतसिंह राठौड़, श्याम महर्षि, महेन्द्र महावर, कोडामल दर्जी, जगदीश स्वामी आदि मंचासीन रहें। इस मौके पर विधायक गिरधारीलाल महिया ने अभिनंदन के लिए आभार जताते हुए क्षेत्र की जनता द्वारा दी गई जिम्मेदारी को विधानसभा में सक्रियता के साथ निभाने का वायदा किया। महिया ने कहा कि राजनीति की सार्थकता तभी है जब किसी पद पर चयनित होने के बाद बिना किसी भेदभाव के सभी को अपना माना जाए एवं सम्पूर्ण क्षेत्र की जनता की भलाई के लिए कार्य करते हुए विकास कार्यों पर ध्यान दिया जाए। महिया ने इन बड़े कार्यों के अलावा आगामी गर्मी के दौरान शहरी क्षेत्र में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए 10 टयूबवैल पास करवाने की जानकारी दी। जब तक टयूबवैल बन कर तैयार ना हो तब तक टैंकर से सप्लाई करवाने की भी बात कही। महिया ने विधान सभा पूर्ण होने के बाद विशेष अभियान चला कर शहरवासियों पट्टे दिलवाने की बात कही। महिया ने कहा कि बिना किसी भी अतिरिक्त पैसे या भ्रष्टाचार के नगरपालिका क्षेत्र में समस्त पात्र नागरिकों के पट्टे आवेदन जो कि नियमानुसार बन सकते है उन सभी को प्राथमिकता के साथ बनवाने का आश्वासन दिया। कामरेड सोम शर्मा ने सभी का आभार जताया।

इन्होंने किया अभिनंदन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। अभिनंदन सभा के दौरान सामाजिक संस्था नागरिक विकास परिषद, राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार समिति, श्रीडूंगरगढ़ महाविद्यालय, श्रीडूंगरगढ़ पुस्तकालय, सेवा भारती, राजस्थान मेघवाल परिषद, महापुरूष समारोह समिति, श्रीगोपाल गौशाला, सैनी माली समाज, लोक समता समिति, पेंशनर समाज, राजस्थान कृषि स्टोर, सरदारशहर रोड़ बिल्डिंग मेटेरियल एसोसीएशन, व्यापार मंडल, कृषि मंडी, रिको एरिया उद्योग एसोसिएशन, भीम आर्मी, एसएफआई, डीवाईएफ, किसान सभा सहित अनेकों संस्थाओं, विभिन्न मोहल्लों के प्रबुद्धजनों ने माल्यापर्ण, शॉल, साफे, प्रतिक चिह्न द्वारा अभिनंदन किया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक को केसरिया पगड़ी बधंवाई गई।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गर्मी में कस्बे में पानी की किल्लत को दूर करने का आश्वासन दिया।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मंच पर उपस्थित रहें अनेक प्रबुद्धजन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। श्याम मंदिर में लगाई धोक, पुजारी ने किया तिलक।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। विधायक महिया का अनेक संस्थाओं ने किया सम्मान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!