आधी रात घर में घुसकर महिला से की बदतमीजी, परिजनों ने ओलमा दिया तो मची जंग, 8 को पीटा, मामला दर्ज।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 19 फरवरी 2023। आधी रात घर में घुसकर महिला से बदतमीजी करने वाले दो आरोपियों के घर पीड़िता के परिजनों ने ओलमा दिया तो आरोपियों के परिवार ने मारपीट करते हुए 8 को पीट डाला। पीड़िता सुमित्रा पत्नी राजूराम सांसी निवासी बिग्गा ने पुलिस को बताया कि मेरे पति गुजरात रहता है। घर पड़ौसी जयराम पुत्र हीराराम रेगर, राधेश्याम पुत्र सुरजाराम रेगर मुझ पर गलत नजर रखते है और बीती रात करीब 1 बजे दोनों आरोपी मेरे घर घुस गए। दोनों ने बदतमीजी की और जब मैने विरोध किया तो मेरा मुंह भींच दिया और नाक पर चोट मार दी। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गए। मेरे जेठ बाबूलाल व संतलाल व जेठानी सुखीदेवी, दुर्गादेवी, सासु भंवरीदेवी, जेठुता बीरबलराम, जेठुती संतोष ने सुबह आरोपी के घर के बाहर जाकर उन्हें बाहर बुलाया व ओलमा दिया। आरोपी के घर से हीराराम, सुरजाराम पुत्रगण भंवराराम, गणेश, जयराज, अशोक पुत्रगण हीराराम, ओमप्रकाश पुत्र जगदीश, गीता पत्नी सुरजाराम, सुमित्रा पुत्री सुरजाराम, विनोद पुत्री जगदीश, चन्दा पुत्री नेमाराम, राधेश्याम, मोलु पुत्रगण सुरजाराम रेगर निवासी बिग्गा ने हाथों में लाठियां, कुल्हाड़ी लेकर आए व गालियां देते हुए मारपीट की। मारपीट में संतलाल, बाबूलाल, सुखीदेवी, दुर्गादेवी, भंवरीदेवी, बीरबलराम व संतोष व मालाराम को गंभीर चोटें आई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।