October 10, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। बेटे को जबरन पति ने रख लिया और एक लाख दहेज के लिए पत्नी से मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने थाने पहुंच पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 27 वर्षीय ममदु देवी पुत्री कानाराम बावरी निवासी बिग्गा ने मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस को बताया कि उसका व उसकी बहन द्रोपदी का विवाह छतरगढ़ निवासी रतनाराम व जगदीश के साथ 16 वर्ष पूर्व हुआ। पति जेठ व सास ससुर ने उसकी बहन को और उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया। आरोपियों ने गत 28 मई की शाम को पार्थिया के साथ मारपीट करते हुए एक लाख रूपए सोने चांदी के गहने की मांग की। रात 10 बजे उसके पिता व अन्य लोगों के सामने उसे जान से मारने की धमकी देते हुए घर में रखने से इंकार कर दिया। आरोपी ने उसके पुत्र बजरंग को जबरन अपने पास रख लिया और सामान देने से मना कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!