May 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रैल 2024। आम जन जीवन को मौसम प्रभावित करेगा वहीं पढ़े दो खास खबरें सुप्रीम कोर्ट से जिसकी सामान्य जानकारी होना आवश्यक है।

बीकानेर व चुरू संभाग सहित आज आंधी व बारिश संभव
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 26 अप्रैल 2024। अंचल में गर्मी के तेवर बढ़ने लगे है और गुरूवार को धूप तेज रही। दोपहर 12 बजे से 4 बजे तक गर्मी के कारण सड़कों पर आवागमन कम रहा। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक ने अलर्ट जारी करते हुए बताया कि 26 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ से चूरू, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, कोटा संभाग में दोहपर बाद मेघ गर्जन के साथ कहीं कहीं 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी व हल्की बारिश होने की संभावना है। चूरू सहित बीकानेर संभाग में 26 व 27 अप्रैल को तेज हवा के कारण तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है।

स्त्रीधन पर पति का कोई अधिकार नहीं, सुप्रीम कोर्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुप्रीम कोट ने एक अहम फैसले में कहा कि स्त्रीधन पर पति का कोई नियंत्रण नहीं है। वह मुसीबत के समय इसका इस्तेमाल कर सकता है लेकिन बाद में उसे वापस लौटाना होगा। पीठ ने कहा, महिला को अपने स्त्रीधन पर पूरा अधिकार है। शादी से पहले, शादी के दौरान या बाद में माता पिता, ससुराल वालों, रिश्तेंदारों और दोस्तों से मिले उपहार स्त्रीधन है। यह पूर्ण रूप से महिला की संपत्ति है और उसे अपने इच्छानुसार बेचने या रखने का पूरा अधिकार है। जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपांकर दत्ता की पीठ एक महिला की याचिका पर सुनवाई कर रही थी।

वकीलों को वाट्सएप पर मिलेगी केस की सूचना।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सुप्रीम कोर्ट में फाइलिंग, लिस्टिंग, कॉज लिस्ट यानी सुनवाई के लिए तय मुकदमों के क्रम वाली सूची आदि की जानकारी अब वकीलों को वॉट्सएप पर भी मिल सकेगी। सीजेआई जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने गुरूवार को यह ऐलान किया। इससे न्यायपालिका पेपरलेस करने की मुहिम में मदद मिलेगी।

error: Content is protected !!