श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। वन विभाग के कार्यालय से 500 मीटर की दूरी पर वन भूमि पर हजारों की संख्या में हरे पेड़ काट डाले। मामले में लीपापोती की कार्रवाई से वन प्रेमियों में असंतोष का माहौल है। आज श्रीडूंगरगढ़ में उपखंड कार्यालय में वन प्रेमियों ने 8 जून से अनिश्चित कालीन धरने पर बैठने की सूचना प्रशासन को देते हुए मामले में लिप्त वनकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। इस दौरान जीव रक्षा संस्था श्रीडूंगरगढ़ के अध्यक्ष रामरतन विश्नोई, प्रत्यक्षदर्शी गणेश सिंह व आनंद जोशी, आशीष प्रजापत, सुभाष जावा, गौरव टाडा, हरिप्रसाद सिखवाल सहित अनेक वनप्रेमी मौजूद रहें। वहीं संभागीय आयुक्त निरज के पवन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जीव रक्षा संस्था बीकानेर के अध्यक्ष मोखराम धारणियां, सहीराम पूनिया बज्जू, रामकिशन डेलु सहित अनेक वन प्रेमी मौजूद रहें। सभी ने श्रीडूंगरगढ़ वन क्षेत्र में काटे गए पेड़ों के लिए जिम्मेदार कार्मिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांगी की।

