April 23, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 6 जून 2023। श्रीडूंगरगढ़ ट्रोमा के निर्माण के लिए एक बड़ा चरण पूरा हो गया है। राज्य सरकार द्वारा आवंटित भूमि का नगरपालिका ने ट्रोमा के लिए पट्टा बना कर चिकित्सा विभाग को सौंप दिया गया है। इस दौरान पालिका अध्यक्ष मानमल शर्मा ने क्षेत्र के नागरिकों को बधाई देते हुए कहा कि क्षेत्र की चिकित्सा सेवाओं के लिए ये एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा और इसमें पालिका पूर्ण रूप से सहयोगी बनकर जनता के साथ खड़ी है। चिकित्सा विभाग के ब्लॉक सीएमएचओ जसवंत सिंह व चिकित्सालय प्रभारी एस. के. बिहाणी को शर्मा ने नेशनल हाईवे पर स्थित 16100 वर्ग मीटर का पट्टा सौंप दिया है। ब्लॉक सीएमएचओ जसवंत सिंह ने पट्टे पर हस्ताक्षर कर पट्टा स्वीकार किया। नगरपालिका प्रांगण में आयोजित इस पट़्टा वितरण समारोह में भाजपा के पूर्व देहात जिलाध्यक्ष ताराचंद सारस्वत, पूर्व प्रधान छैलूसिंह शेखावत, पूर्व पालिकाध्यक्ष शिवकुमार स्वामी, विधायक निजी सचिव संदीप दुसाद, पार्षद रजत आसोपा, विक्रमसिंह शेखावत, लोकेश गोंड, श्यामसुंदर पुरोहित, वेदप्रकाश शर्मा, अरुण पारीक, महावीर धामा, चांदरतन सेठिया, वंशीधर सुथार, सत्यनारायण नाई, जगदीश गुर्जर, हेमराज बरडिया, मघराज तेजी, प्रकाश मलघट, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर प्रसाद अड़वालिया, महेश राजोतिया भाजयुमो के भवानी तावणियां,गोपाल छापोला, व्यापार मंडल अध्यक्ष श्यामसुंदर पारीक, विहिप के अशोक बैद, भंवरलाल दुग्गड़, श्याम जोशी, प्रदीप जोशी, संतोष बोहरा, नवरत्न राजपुरोहित, बजरंग दल के वासुदेव जोशी, आरएसएस के भैराराम डूडी सहित हिन्दू स्वाभिमान मंच के सदस्य, माकपा से त्रिलोक चंद नायक, ताहिर काजी, हरिप्रसाद सिखवाल, एसएफआई तहसील अध्यक्ष गौरव टाडा, गोपी पुनिया भी उपस्थित रहें।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पालिका ने किया पट्टा जारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। एक दूसरे को बधाइयां देते हुए सौंपा पट्टा, मनाया जनसेवा का उत्सव।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी जसवंत सिंह व चिकित्सालय प्रभारी एसके बिहाणी को सौंपा पट्टा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!