परिवार के साथ होली खेलने को सज गया है मैदान, देखें भव्य आयोजन के विशेष फोटो सहित पूरी खबर।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मार्च 2023। श्रीडूंगरगढ़ के नेहरू पार्क में कुछ ही देर प्रारंभ होगा रंग बरसे का भव्य आयोजन। आयोजन के लिए प्रज्ञा केकरी द्वारा खूबसूरत सेल्फी पॉइंट सजाए गए है। आप सभी परिवार सहित शीघ्र पहुंचे और परिवार सहित तुरन्त प्रवेश पाए। कार्यक्रम सज गया है और आयोजन का बिग एलईडी पर लाइव प्रसारण भी किया जाएगा। कस्बे के परिवारों को होली खेलने का सुनहरा अवसर श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स द्वारा कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू व भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाईं के सहयोग से दिया जा रहा है। रेडियो जॉकी डी.के. के साथ शानदार खेल आयोजन होंगे तथा नवविवाहित जोड़ो के लिए कई खेल आकर्षण रहेंगे। आप सभी अपने घर गली से निकल कर शीघ्र भव्य आयोजन का हिस्सा बनने पहुंचे और सामूहिक रूप से सुरक्षित होली खेले।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग एलईडी पर होगा समारोह का लाइव कवरेज।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रज्ञा केकरी की ओर से सजाया गया है गुब्बारों का स्वागत द्वार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। प्रज्ञा केकरी ने सजाए सेल्फी पॉइंट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। होली में रंग बरसे सामूहिक आयोजन में खेलेंगे होली लवर्स धूमधाम से होली।