श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मार्च 2023। देर रात हाइवे पर हादसा हुआ जिसमें ट्रक पलटने से एक जना घायल हो गया। जयपुर से बीकानेर की ओर जा रहा एक ट्रक लखासर के पास अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक में सीमेंट कट्टे भरे थे जो सड़क पर बिखर गए और चालक घायल हो गया। हाइवे टोल लखासर के स्टाफ ने मौके पर पहुंच कर घायल को 108 एम्बुलेंस से बीकानेर पहुंचाया। टोल कर्मियों ने ट्रक को मार्ग से हटवा कर रास्ता साफ करवा यातायात को सुचारू करवाया।