आप है तैयार! होंगे तुरंत रजिस्ट्रेशन, 11 बजे पहुंचना है नेहरू पार्क, होगा रंग बरसे का आयोजन।





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 7 मार्च 2023। आज 11 बजे नेहरू पार्क में होली के रंग की धमाल होगी और बड़ी संख्या में महिलाएं व युवतियां, अनेक परिवार आयोजन में भाग लेंगे। आप भी तैयार हो जाए और पहुंच जाए 11 बजे नेहरू पार्क क्योंकि मौके पर तुरंत रजिस्ट्रेशन होंगे। बता देवे हाई वोल्टेज म्यूजिक के साथ अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा जिसमें अनेक उपहार जितने का अवसर भी होली के दिन मिलेगा। आपके पास भी शानदार आयोजन से जुड़कर अपनी होली को यादगार बनाने का अवसर है। कार्यक्रम के सहयोगी भाजपा नेता विनोदगिरी गुसाई व कांग्रेसी नेता मूलाराम भादू भाग लेंगे। आयोजक श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स के विशाल स्वामी ने बताया कि महिलाओं व युवतियों को सुरक्षित व सामूहिक होली उत्सव में प्रवेश दिया जाएगा तथा इनके अतिरिक्त कपल एंट्री व परिवार के साथ एंट्री ही होगी। आयोजन में गुलाल से होली खेली जाएगी व केमिकल रहित गुलाल उपलब्ध रहेगा। स्वामी ने बताया कि पहली बार हो रहें इस आयोजन को लेकर संभ्रांत परिवारों में खासा उत्साह है।