October 12, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 14 जून 2021। कस्बे के बिग्गाबास में आम चौराहे पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा प्रतिदिन जुआ खेलने और शराब पीकर उत्पात मचाने वालों पर अंकुश लगाने की मांग को पूर्व पार्षद मूलचंद स्वामी ने पुलिस प्रशासन की है। स्वामी ने बताया कि बिग्गाबास के वार्ड संख्या 24 (पुराना 18) के भार्गव मौहल्ले में एक चौराहे पर कुछ असामाजिक तत्व पूरे दिन ताश के पत्तों पर जुआ खेलते रहते हैं और शराब पीकर उत्पात मचाते हैं जिससे राहगीरों व आम नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन लोगों से समझाईश करने पर ये गाली गलौज और मारपीट को उतारू हो जाते हैं ऐसे में पुलिस इन्हें पाबंद कर नागरिकों को सुरक्षित माहौल मुहैया करवाए।

सेवा परमोधर्म संघ के माध्यम से राखेचा परिवार ने की जीव सेवा।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। भंवरलाल राखेचा की पुण्यतिथि के पर आज राखेचा परिवार ने सेवा परमोधर्म संघ के मार्फ़त जीवसेवा की। परिवार द्वारा दिए गए आर्थिक सहयोग से संघ के स्वयंसेवकों ने राजकीय अस्पताल में भर्ती मरीजों व उनके परिजनों को फल वितरित किया तथा दूर दराज की खेलियां पानी से भरी। इसके अतिरिक्त गांव धोलिया में पेयजल के लिए टैंकर सेवा राकेश राठी के सुपुत्र दृश राठी के जन्मोत्सव की गई। संघ के आनन्द मारु ने दोनों परिवारों का आभार प्रकट किया। इन कार्यों में संघ के स्वयंसेवक राकेश राखेचा, विनायक मोहता, केशव राठी और रोहित मारू ने सेवा सहयोग दिया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। राजकीय अस्पताल में राखेचा परिवार द्वारा संघ के माध्यम से फल वितरित किए गए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेवा परमो धर्म संघ ने दूर दराज की खेलियां भरी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गांव धोलिया में संघ ने पहुंचाया पानी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!