October 6, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2019। आज कस्बे में पूरे जिले का प्रशासनिक लवाजमे ने शिरकत की। मौका था बीकानेर जिले के जिला प्रभारी सचिव वरिष्ठ आईएएस डॉ आर. वेकेंश्वरम ने यहां बैठक ली। बैठक करीब सवा तीन घंटे चली जिसमें जिला प्रभारी सचिव ने कई विभागों को लताड़ा तो किसी विभाग को पुचकारा। बैठक में जिला स्तरीय अधिकारियों सहित सभी विकास अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में सभी विभागों की रिपोर्टों की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में सबसे खराब प्रदर्शन चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग का देखा गया। सचिव महोदय इनके आंकड़ो से संतुष्ट नहीं हुए व सीएमएचओ व जिला शिक्षा का जवाब भी संतोषजनक नहीं मिलने पर दोनों विभागों को झाड़ पिलाते हुए जिला प्रभारी ने जिम्मेदारी से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी शिक्षक विद्यालयों में नामांकन पर ध्यान देवें व रिजल्ट अच्छे देने के प्रयास करें।

श्रीडूंगरगढ़ व कोलायत में नहीं मिल रहा पोषाहार।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। दोनों उपखंड क्षेत्रों में आंगनबाड़ी में पोषाहार नहीं मिलने को गंभीरता से लिया। इन क्षेत्रों में पोषाहार के टेंडर अभी तक नहीं होने पर नाराजगी जाहिर की। जिला सचिव ने कहा कि बच्चे बिना पोषाहार के कब तक रहेंगे उन्होंने इसे सरकार के स्तर पर बात कर शीघ्र दुरुस्त करने की बात कही।

किसानों को खराबे का मुआवजा शीघ्र दिया जाए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला प्रभारी सचिव ने क्षेत्र में किसानों की फसलों के खराबे का सर्वे सही तरीके से शीघ्र करवाने ओर किसानों को तुरंत मुआवजा राशि देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विभाग किसानों का बीमा समय पर करवाएं व बीमा राशि समय पर देने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।

ढीले तारों को तुरंत कसा जाए
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिजली विभाग की रिपोर्ट में बताया गया कि ढीले तार कहीं है ही नहीं। इस पर अन्य अधिकारियों ने आपत्ति दर्ज करते हुए ढीले तारों से जानमाल के नुकसान की बात कही। जिला प्रभारी सचिव ने विभाग को ढीले तारों की शिकायतों का तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए व नहीं किये जाने पर विभाग की लापरवाही पर कार्यवाही करने की बात कही। जलदाय विभाग को भी पीने के पानी की व्यवस्थाओं पर मुस्तेदी से ध्यान देने के निर्देश दिए।

ई – मित्र के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होगी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिले भर से ई – मित्रों द्वारा ज्यादा रुपये वसूल करने की शिकायतों को भी सचिव ने गंभ5 से लिया। उन्होंने कहा कि ई – मित्रों को सस्पेंड करने पर ये तत्काल प्रमाण पत्र नहीं देते जिससे नागरिक भटकते घूमते है। उन्होंने इनके खिलाफ ठोस कार्यवाही के लिए ऊपर बात करने का आश्वासन दिया। सचिव इनके नियमो को कड़ा करने व कड़ी कार्यवाही के प्रावधान करने की मांग सरकार से करेंगे।

सरकारी दफ्तरों को साफ सुथरा रखें, इन विभागों से हुए सन्तुष्ट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। जिला प्रभारी सचिव ने जिले के सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सरकारी दफ्तरों को साफ सुथरा रखें। उन्होंने कहा कि दफ्तरों में मूलभूत सुविधाओं का ध्यान रखें व ओफिस को अच्छे से मेंटेन करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आम जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। जिले के विकास अधिकारियों, व उपखंड कार्यालयों की रिपोर्टिंग से जिला प्रभारी सन्तुष्ट नजर आए। इन विभागों की पीठ थपथपाई व इन्हें जनता का सहायक बनने व समय पर कार्य करने के निर्देश दिए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर जिला प्रभारी सचिव सीनियर आईएएस डॉ आर . वेंकटेश्वरन जिले के अधिकारियों की बैठक लेते हुए।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बीकानेर जिले का पूरा प्रशासन आज उपखंड कार्यालय में उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!