श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवंबर 2019। छोटी सी लापरवाही कैसे पूरे परिवार की नींव को खतरे में डाल देती है इसका प्रमाण बुधवार शाम गांव बिग्गा में देखने को मिला। गांव बिग्गा में शंकरलाल सारण की 50 वर्षीया पत्नी पूरा देवी हमेशा की तरह अपने घर में शाम का भोजन बनाने के लिए चुल्हे पर तेल चढ़ाया था एवं सब्जी के लिए छोंक लगाते हुए अत्यधिक गर्म तेल ने आग पकड़ ली। तेल के बर्तन ने आग पकड़ी तो पूरादेवी घबरा गई एवं बर्तन उनके हाथ से छुट कर गिर गया। बर्तन गिरते ही तेल उनके कपड़ों पर भी गिर गया एवं पूरादेवी की ओढनी आग की चपेट में आ गई। कपड़ों में आग लग जाने से पूरादेवी बुरी तरह से झुलस गई एवं परिजनों ने किसी प्रकार से आग को बुझा कर उन्हे श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया। जहां पर प्रारम्भिक ईलाज देकर तुरंत बीकानेर रेफर कर दिया।