April 20, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 20 नवम्बर 2019। कस्बे में सोने चांदी के गहनों में सजावट करने वाले हाथ आज मुट्ठियाँ बांधे हुए रोष में नारे लगाते नजर आए। ये हाथ सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होना चाहते थे। क्षेत्र में सात दिन पहले एक स्वर्णकार से दिल्ली बीकानेर स्टेट हाईवे पर हुई लूट में लुटरों को गिरफ्तार करने की मांग लेकर स्वर्णकार समाज के नागरिक आज पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने पहुंचे। लुटरों ने हवाई फायरिंग कर अपनी दुकान से ठुकरियासर स्थित अपने घर लौट रहे ज्वैलर्स को लूट लिया।इस वारदात के सात दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ है इससे स्वर्णकार समाज ने श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ के बैनर तले समाज के लोगों ने पुलिस उप अधिक्षक कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन दिया व शीघ्र वारदात का खुलासा करने की मांग की है।
स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष बाबुलाल सहदेवड़ा के नेतृत्व में बडी संख्या में समाज के लोग सीओ कार्यालय पहुंचे और सात दिन बीत जाने पर भी कोई प्रभावी परिणाम नहीं निकलने पर रोष व्यक्त किया। बीकानेर जिले सहित राज्य में लगातार हो रही ज्वैलर्स के साथ लूट की घटनाओं पर भी रोष जताया। ज्ञापन देने समाज के राजेश ढ़ल्ला, नंदकिशोर सोनी, प्रशांत सोनी, सीताराम सोनी, गिरधारी सोनी, मालाराम सोनी, माणकचंद, मदनलाल, बालकिशन, सीताराम, रामवतार, कानाराम, हनुमानमल, रमेशचंद्र, राधेश्याम, पवनकुमार, किशोर, पूनमचंद सहित बडी संख्या में स्वर्णकार समाज के लोगों ने उपस्थित दर्ज की।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। पुलिस उप अधीक्षक को ज्ञापन देते स्वर्णकार समाज के लोग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!