April 28, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ तहसील के लगभग हर गांव में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है और यह स्थिति संसाधनों की कमी के कारण नहीं बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था के कारण है। ऐसे में क्षेत्र के आरएलपी नेता विवेक माचरा ने सोमवार को बीकानेर पहुंच कर अधिकारियों के सामने गुहार लगाई एवं हालातों से अवगत करवाते हुए व्यवस्थाएं सुधारने की मांग की। माचरा ने बीकानेर कलेक्टर भगवतिप्रसाद कलाल, बीकानेर अतिरिक्त जिला कलेक्टर बलदेवराम धोजक और जलदाय विभाग के एडीशनल चीफ इंजीनियर बलवीरसिंह से मुलाकात की एवं ज्ञापन दिए। ज्ञापनों में लालमदेसर बड़ा, धनेरू, दुसारणा पीपासरिया, सोनियासर, श्रीडूंगरगढ़ शहर के कई क्षेत्रों में व्याप्त पेयजल संकट को दूर करने की मांग की गई। माचरा ने बन्द पड़े ट्यूबवेलों को दुरस्त करने, ख़राब मोटर , ख़राब पंप सेट , खराब बूस्टर , केबल आदि के नवीनीकरण के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम से ज्ञापन भी इन अधिकारियों के माध्यम से भेजा है। इस दौरान माचरा ने मोटरें, बुस्टर श्रीडूंगरगढ़ जलदाय विभाग के पास पड़े होने के बाद भी गांवों में लापरवाही के कारण कई कई दिनों तक बदले नहीं जाते, इसी प्रकार टैंकरों से पेयजल सप्लाई, खराब मोटरें सही करने के ठेके आदि में व्याप्त भ्रष्टाचार भी किया जा रहा है। माचरा ने तीनों अधिकारियों को क्षेत्र में व्याप्त आक्रोश के बारे में बताया एंव व्यवस्था नहीं सुधरने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!