March 29, 2024

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2022। सोमवार को श्रीडूंगरगढ़ के राजकीय चिकित्सालय के आस पास हर व्यक्ति की आंखें नम थी, हर किसी के मन में बस एक ही सवाल था कि श्रीडूंगरगढ़ के आस पास सड़कों पर हो रहे इस मौत का तांडव कब रूकेगा। रविवार को क्षेत्र के गांव कितासर में हुए हादसे में पती-पत्नी सहित उनके एक साल के बेटे की मौत के बाद क्षेत्र में आए दिन हो रही सड़क हादसों में मौतों ने हर किसी को चिंतित कर दिया है। मृतक गजेन्द्र सिंह, उसकी पत्नी शुची एवं दस माह के पुत्र गौरांग के परिजन उनके पैतृक गांव रावतभाटा से सोमवार सुबह श्रीडूंगरगढ़ पहुंचें एवं पुलिस ने तीनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए है। घटना के संबध में मृतक युवक गजेन्द्रसिंह के पिता लक्ष्मणसिंह चौहान ने पिकअप चालक साधुखान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमें की जांच हैड कांस्टेबल सुरेश गुर्जर करेगें। विदित रहे कि क्षेत्र में आए दिन नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे एवं बीदासर-कालू रोड़ पर हादसों में बड़ी संख्या में आमजन हताहत हो रहे है। विदित रहे कि गजेन्द्रसिंह इन दिनों जयपुर में रह कर वाश सिमेन्सं कम्पनी में मार्केटिंग मैनेजर था एवं कम्पनी के टूर के सिलसिले में ही बीकानेर आया हुआ था। जयपुर में अपनी पत्नी एवं दस माह के बच्चे के अकेला नहीं छोड़ने के कारण वह उनको भी अपने साथ ले आया था एवं बीकानेर से जयपुर वापस जाते हुए यह हादसा हो गया।
परिवार का अकेला सहारा था, कोई नहीं बचा वंश चलाने को।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2022। रावतभाटा के झालरबावड़ी क्षेत्र के निवासी लक्ष्मणसिंह चौहान का एकलौता पुत्र था गजेन्द्र सिंह और हादसे में गजेन्द्र सिंह के साथ उसके भी एकलौते और एक साल के बेटे गौरांग की मौत होने के बाद परिवार को कोई सहारा ही नहीं बचा है। लक्ष्मणसिंह का पुरा परिवार गजेन्द्र सिंह पर ही आश्रित था। लक्ष्मणसिंह स्वंय एक निजी स्कूल की बस चलाते है एवं जयुपर में रहने वाला बेटा परिवार सहित उनसे मिलने आता रहता था। रविवार को दुर्घटना के बाद रावतभाटा में उनके पुरे मोहल्ले में मातम छा गया है। गजेन्द्र सिंह ने तीन वर्ष पहले ही लवमैरीज की थी एवं दस माह पहले ही उनके बेटा हुआ था। पुरा परिवार हंसी खुशी के साथ जयपुर के विद्याधर नगर में रहता था एवं दो दिन पहले कम्पनी के टूर पर बीकानेर आया था।
ट्रोमा के नाम पर राजनीति, जनता में आक्रोश।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 25 अप्रैल 2022। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के आस पास जिले में सर्वाधिक दुर्घटनांए हो रही है। बीकानेर-जयपुर, बीकानेर-दिल्ली, बीकानेर-सालासर, लूणकरणसर-सुजानगढ़ आदि मुख्य मार्गों का मध्यकेन्द्र श्रीडूंगरगढ़ है। इस कारण यहां पर ट्रोमा सेंटर होना अत्यंत आवश्यक था लेकिन राजनैतिक प्रभाव से राज्य सरकार द्वारा गत बजटों में नोखा, लूणकरणसर में ट्रोमा सेंटर खोल दिया गया लेकिन श्रीडूंगरगढ़ में ट्रोमा के नाम पर केवल राजनीति ही होती नजर आ रही है। यहां राज्य सरकार द्वारा एक कमरे का ट्रोमा सेंटर राजकीय चिकित्सालय में खोला गया। जहां पहले से बने हुए पट्टी-कक्ष को 3.5 लाख रुपए के बजट से नवीनीकरण कर ट्रोमा का नाम दे दिया गया। हालांकी इस संबध में सरकार की घोषणा के बाद सभी नेताओं ने ट्रोमा करवा देने के अपने अपने दावे भी जोर शोर से किए थे लेकिन क्षेत्र की सडकों पर हर दिन टुट रही सांसों का हिसाब इन नेताओं से जनता मांग रही है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मृतक गजेन्द्र सिंह थे जयपुर स्थित कम्पनी में मार्केटिंग मैनेजर।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हसंता खेलता परिवार चढ़ गया सडक दुर्घटना की बली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!