व्यापारी आये कोरोना वारियर्स के सम्मान में, बोले आप सुरक्षित तो सब सुरक्षित





श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। कस्बे के व्यापारी भी अब कोरोना वारिर्यस के सम्मान में आगे आ रहे है। व्यापारियों ने कस्बे के कोरोना वारियर्स की कर्मशीलता के कारण ही कस्बे को अभी तक कोरोना से बचने की बात कही है। शुक्रवार को सरदारशहर बिल्डिंग मैटेरियल ऐसोसीएशन द्वारा 60 पीपीई किट का वितरण इन कोरोना वारियर्स को की ओर उनके सम्मान में यही शब्द कहे कि आप सुरक्षित तो हम सब सुरक्षित। एसोसीएशन अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय, ब्लाक सीएमएचओ कार्यालय, पुलिस थाना, सीओ कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, मीडियाकर्मियों, आपनो गांव सेवा समिति आदि को ये पीपीई किट प्रदान की गई है। इस दौरान एसोसीएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाजू, कोषाध्यक्ष रामअवतार पांडिया, मंत्री सुनील पेड़ीवाल, महामंत्री हंसराज, प्रचार मंत्री दयाराम आदि उपस्थित रहे।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। उपखण्ड अधिकारी को पीपीई किट प्रदान करते व्यापारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सीओ धर्माराम गीला को पीपीई किट प्रदान करते व्यापारी।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पीपीई किट सौंप कर बोले व्यापारी, आप सुरक्षित तो सब सुरक्षित।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। मीडिया कर्मियों को भी प्रदान की गई पीपीई किट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आवश्यकता पड़ने पर पुलिस जवान भी पहनेंगे पीपीई किट, थाने में रखवाई किट।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। कस्बे के राजकीय चिकित्सालय में भी प्रदान की गई पीपीई किटें।