श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। कस्बे के व्यापारी भी अब कोरोना वारिर्यस के सम्मान में आगे आ रहे है। व्यापारियों ने कस्बे के कोरोना वारियर्स की कर्मशीलता के कारण ही कस्बे को अभी तक कोरोना से बचने की बात कही है। शुक्रवार को सरदारशहर बिल्डिंग मैटेरियल ऐसोसीएशन द्वारा 60 पीपीई किट का वितरण इन कोरोना वारियर्स को की ओर उनके सम्मान में यही शब्द कहे कि आप सुरक्षित तो हम सब सुरक्षित। एसोसीएशन अध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी ने बताया कि राजकीय चिकित्सालय, ब्लाक सीएमएचओ कार्यालय, पुलिस थाना, सीओ कार्यालय, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय, मीडियाकर्मियों, आपनो गांव सेवा समिति आदि को ये पीपीई किट प्रदान की गई है। इस दौरान एसोसीएशन के उपाध्यक्ष ओमप्रकाश जाजू, कोषाध्यक्ष रामअवतार पांडिया, मंत्री सुनील पेड़ीवाल, महामंत्री हंसराज, प्रचार मंत्री दयाराम आदि उपस्थित रहे।









[responsivevoice_button voice="Hindi Female" buttontext="हिंदी में न्यूज़ सुने "]