श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 15 मई 2020। श्रीडूंगरगढ़ के अलावा आसपास के सभी उपखण्ड क्षेत्रो में प्रवासियों के लौटने के साथ कोरोना वायरस भी लौटा है। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ प्रशासन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए कमर कस हुए है। प्रसाशन द्वारा सभी लौटे हुए प्रवासियों को संदिग्ध मानते हुए उन्हें होम आइसोलेट किया गया है। लेकिन कस्बे में कई जगहों से शिकायतें आ रही थी के हो आइसोलेट किये प्रवासी नियमो को नही मान रहे। ऐसे में श्रीडूंगरगढ़ उपखंड अधिकारी राकेश कुमार न्यौल ओर सीओ धर्माराम गीला की अगुवाई में प्रसाशनिक दस्ते ने होम आइसुलेट किये प्रवासियों के घरों का निरीक्षण किया। इस दौरान इन प्रवासियों को कठोरता के साथ नियम पालना करने की समझाइश की गई। प्रशासन ने इन लोगो के स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी जुटाई ओर इनसे क्षेत्र के प्रति अपने कर्तव्य पालना की अपील करते हुए होम आइसोलेशन को गम्भीरता से लेने को कहा है। प्रशासन ने कस्बे के आम लोगो से भी प्रशासन के आंख, कान बनने को कहा है और बाहर से लौटे प्रवासियों पर नजर रखते गए उनके होम आइसुलेशन की पालना नही करने पर सूचना देने को कहा है।

