बैंक किश्त भरने का दबाव नहीं बना सकती है- सांसद अर्जुनराम मेघवाल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 3 जून 2020। केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा है कि अगर कोई भी बैंक इस कोरोना काल मे भी किस्तों की वसूली के लिए दबाव बना रही है तो गलत है। हम इस विषय पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से बात करेंगे। मेघवाल ने कहा कि कोई भी बैंक दबाव नहीं बना सकती है। आरबीआई ने सभी के लिए निर्देश हैं। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य जताया कि बजाज फाइनेंस और एचडीएफसी सहित कई बैंक अभी भी कि़स्त वसूल रहे हैं। उन्होंने कहा कि एनबीएफसी का कहकर कोई बैंक खुद को रियायत देने से अलग नही हो सकता। सभी बैंकों के लिए यह निर्देश है मानने ही पड़ेंगे।