श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 21 अक्टूबर 2020। भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने कृषि मंत्री भारत सरकार के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर शीघ्र समर्थन मूल्य पर मूंगफली खरीद प्रारंभ करवाने की मांग की है। बता देवें श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र मूंगफली उत्पादन में पूरे एशिया में विशिष्ट स्थान रखता है। वर्तमान में किसान खेतों में मूंगफली की फसल निकाल रहा है और ऐसे में खरीद पंजीकरण बंद करने से किसान परेशान हो रहें है। संघ ने कृषि अध्यादेशों को रिव्यू कर किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम खरीद पर कड़ी सजा का तथा आर्थिक दंड का प्रावधान करने की मांग भी की है। ज्ञापन देने संघ के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र अध्यक्ष ओशो जिज्ञासु सिद्ध, मंत्री सुनील तावनियाँ, जैविक प्रमुख बजरंग भामू, नवरत्न सिंह राजपुरोहित, ओमप्रकाश डोगीवाल, ओमप्रकाश राणा, रेवंतनाथ आदि शामिल रहें।