May 17, 2024

भागवत सुनने से मिलती है मुक्ति।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। गोपालसर गांव के ठाकुरजी मंदिर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा के दूसरे दिन मंगलवार को कथा वाचक निर्मल महाराज ने कहा कि भागवत सुनने से जीव को मुक्ति मिलती है। उन्होंने कहा कि भगवन नाम के जाप से सारी विपत्तियों का नाश हो जाता हैं। महाराज ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने गीता में कर्म की प्रधानता बताई है और हर व्यक्ति का जीवन इसका गवाह है कि कर्म के बिना कुछ संभव नहीं होता है। उन्होंने मनुष्य सत्कर्म करने की प्रेरणा देते हुए कहा कि जो अच्छे कर्म करेगा उसे अच्छा फल मिलता है व बुरे कर्म करने वाले को सदैव बुरा फल मिलना तय है। महाराज ने गोकर्ण की कथा सुनाई और किन्तु उसके दुराचारी भाई धुंधकारी ने मनोयोग से उसे सुना तो मोक्ष प्राप्त हो गया। भागवत कथा एक ऐसा अमृत है कि इसका जितना भी पान किया जाए आत्मा तृप्ति नहीं होती है।

सेरूणा में जागरण संपन्न, भजनों पर झूमे श्रद्धालु।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। सेरुणा गांव के जोगमाया माता मंदिर बांयाजी महाराज धाम पर सोमवार रात्रि को विशाल जागरण का आयोजन हुआ। जागरण में भीलवाड़ा के गायक कलाकारों ने भक्तिमय भजनों की प्रस्तुतियां दी और श्रद्धालु जमकर झूमे। जागरण का शुभारंभ ब्राह्मणी माता की विशेष ज्योत के साथ हुआ। मंदिर के पुजारी राजू राम ने विशेष ज्योत प्रज्वलित कर जोगमाया माता, कालका माता, ब्राह्मणी माता की विशेष पूजा अर्चना की। भीलवाड़ा के गायक कलाकार नरेश प्रजापत ने “मेरी झोली छोटी पड़ गयी रे, इतना दिया मेरी माता”, “ऊँचे ऊँचे पहाड़ो पे मैया जी का बसेरा है”, “मैया शेर पे चढ़के आजा”, “मैया तेरा सोलह सिंगार” आदि भजनों की प्रस्तुति दी वहीं कानपुर से आई गायक कलाकार रागनी गुप्ता ने सुदंर भजनों की प्रस्तुति दी। देर रात तक बड़ी संख्या में श्रोता डटे रहें।

हरिराम जी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन।
श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। आज लोकदेवता हरिराम बाबा के बिग्गा बास स्थित मंदिर व आड़सर बास स्थित मंदिरों में सैंकड़ो श्रद्धालुओं ने बाबा के दर्शन किए। दोनों ही मंदिरों में विशेष ज्योत आरती का आयोजन किया गया। श्रद्धालुओं ने बाबा को नारियल व पताशों का प्रसाद भोग लगाया। बिग्गा बास मंदिर में पुजारी किशोर गिरी व आड़सर बास मंदिर में पुजारी कृष्ण शर्मा ने बताया कि मंदिरों में भजन कीर्तन के आयोजन किए गए।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बिग्गाबास हरिराम जी मंदिर में दिन भर रौनक छाई रही।
error: Content is protected !!