बंदूक हाथ में लेकर घुम रहें अधेड़ को किया गिरफ्तार।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2024। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने गांव लिखमादेसर में कार्रवाई करते हुए एक अधेड़ को बंदूक के साथ गिरफ्तार कर हवालात में पहुंचाया है। कार्यकारी थानाधिकारी एसआई धर्मपाल ने बताया कि गांव से मुखबिर की सूचना पर पुलिस दल गांव में पहुंचा तो 59 वर्षीय जगदीश पुत्र सुगननाथ को बंदूक लेकर घुमते पाया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उससे एक टोपीदार बंदूक और 11 कारतूस बरामद किए। पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है।