हाइवे पर अनियंत्रित होकर फिसली बाइक, एक घायल।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2024। लखासर के पास कुछ देर पहले एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई। बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया। बाइक श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर जा रहा था और घायल 47 वर्षीय जयवीर पुत्र जोधाराम निवासी इन्दावता की ढाणी, झुंझुनू के सिर में चोट आने के साथ एक हाथ फैक्चर हो गया है। हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने मौका स्थल पर पहुंच कर बाइक को हाइवे से हटाया व टीम के मेडिकल स्टॉफ उम्मेद तंवर ने घायल को प्राथमिक उपचार दिया। टीम ने घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया है।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। घायल को श्रीडूंगरगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। बाइक स्लिप हुई और सवार हुआ घायल।