हाइवे अथॉरिटी सक्रिय, दिल्ली से आ रहा है निरीक्षण दल, अतिक्रमण हटाने के प्रयास।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स 30 अप्रैल 2024। अपने तय कार्यक्रम के अनुसार 1 मई को दिल्ली से एनएचआई की टीम का विजिट सीकर-बीकानेर नेशनल हाइवे पर होगा। लेकिन श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में अतिक्रमण, अवैध पोस्टर-होर्डिंग, मनमाने कट और तोड़ दी गई रैलिंग से हाइवे बदहाल हाल स्थिति में है। ऐसे में हाईवे अथॉरिटी सक्रिय होकर इन बदहाल व्यवस्थाओं को सुधारने ले लगा है। इस संबंध में प्रशासन को सूचना दी व नेशनल हाइवे पेट्रोलिंग टीम सहित टोल कार्मिकों ने हाइवे से अतिक्रमण हटाने के लिए प्रयास शुरू किये है। हाइवे अथॉरिटी के कार्मिकों द्वारा हाइवे पर अवैध अतिक्रमण की जद में आने वाले ठेले चालकों सहित दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के आदेश की मुनादी करवाई है। हाइवे व सर्विस रोड पर स्थानीय दुकानदारों व होटल संचालकों द्वारा कचरा नहीं फैंकने के लिए भी पाबंद किया जा रहा है। सर्विस रोड भी पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त करवाने का कार्य किया जाएगा।

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। हाइवे पर अतिक्रमण हटाने की कवायद पुन: प्रारंभ।