सनी देओल का रोड शो

श्रीडूंगरगढ़ टाइम्स। 3 मई, 2019। भारतीय जनता पार्टी के प्रचारक सनी देओल शनिवार सुबह चूरू में रोड शो करेंगे। सनी देओल 8.30 चूरू आएंगे व नागवानो का नोहरा गढ़ चौराहे से सुभाष चौक पहुंच कर भाजपा प्रत्याशी राहुल कस्वां के समर्थन में मतदान मांगेंगे।

ज्ञात रहे उनके बीकानेर आने व अर्जुनराम मेघवाल के समर्थन में 4 मई को रोड शो करने की चर्चाएं हो रही थी ,परंतु अभी तक इसके पुख्ता होने की सूचना नही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *