श्रीडूंगरगढ टाइम्स 20 जून, 2019। श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र का माहौल बुधवार को गमगीन हो गया जब तहसील क्षेत्र में बुधवार को एक ही दिन में दो जनों ने जीवन से निराश होकर आत्महत्या कर ली। बुधवार की शाम को जहां गांव कुंतासर में एक विवाहिता ने जहर का सेवन कर लिया वहीं गांव बापेऊ में एक 40 वर्षीय अधेड ने फाँसी लगा कर आत्महत्या कर ली। सेरूणा थाना के हेड कांस्टेबल भागीरथसिंह ने बताया कि बापेऊ गांव के निवासी मालाराम मेघवाल पुत्र सुरजाराम मेघवाल ने बुधवार सांय करीब 6.30 बजे पड़ौसी के खेत में जाकर रोहिड़े के पेड़ से फंदा लगा लिया व अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतक भाई कोडाराम ने इस संबध में मृग दर्ज करवाते हुए मालाराम के मानसिक रूप से परेशान होना बताया। पुलिस ने शव का राजकीय चिकित्सालय श्रीडूंगरगढ में पोस्टमार्टम करवाया है एवं शव परिजनों को सुपुर्द किया है।